राजमहल/ उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के दियारा के मतदान केंद्र संख्या 371 एवं 347 में नाव के सहारे स्वीप टीम पहुंची. 50 प्रतिशत कम मतदान वाले बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया. मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को उधवा प्रखंड के बूथ संख्या 371 एवं 347 में सौंस सभा का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि डीसी के निर्देश पर गंगा किनारे के 78 गांव में सौंस सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में बानू टोला एवं असरफूल टोला में सौंस सभा का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. विशेष जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि आगामी एक जून को होने वाले आम चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया गया एवं सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. मतदान के दिन नाव फेरी सुविधा रहेगी निःशुल्क : उधवा के बीडीओ विशाल पांडे ने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ पर आने-जाने के लिए सुबह पांच से शाम सात बजे तक निःशुल्क फेरी व्यवस्था की गयी है. ताकि मतदाता को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने में किसी भी प्रकार का समस्या ना हो. इसके साथ मतदान केंद्र पर गर्मी को देखते हुए शेड एवं नींबू पानी की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे सभी बूथों पर बूथ एंबेसडर द्वारा सुविधा प्रदान की जायेगी. मतदान प्रतिज्ञा संकल्प का हुआ आयोजन : मतदान प्रतिज्ञा संकल्प का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ वोटरों के बीच मतदान संकल्प दिलाया गया. सभी ने एक मत होकर मतदान के दिन चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संकल्प लिया. साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों को भी एक जून को मतदान मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संदेश दिये जाने का संकल्प लिया. सभी ने एकजुट होकर यह बताया यह कहा कि हमलोग देश के महापर्व में जरूर हिस्सा लेंगे. एक जून को मतदान किये जाने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को किया गया प्रेरित : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता के नेतृत्व में बानू टोला एवं असरफूल टोला में घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए दौरा किया गया. इस क्रम में श्रीमती गुप्ता ने मतदाताओं से यह आग्रह किया कि आगामी एक जून को सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, जिससे कि एक सशक्त लोकतंत्र की परिकल्पना साकार हो सके. सभी ग्रामीणों ने यह भरोसा दिलाया कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे. मतदाता संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन : मतदान केंद्र संख्या 347 में मतदाता संवाद कार्यक्रम का हुआ है. आयोजन उक्त आयोजन के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस मतदान केंद्र से संबंधित सभी वर्ग के मतदाता इस संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जिसमें मुख्य रूप से युवा मतदाता प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाता वरिष्ठ मतदाता एवं महिला मतदाता उपस्थित हुए सभी को मतदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. सभी ने अपने सखी संबंधियों को मतदान के महत्व के बारे में जागृत करने का संकल्प लिया एवं भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में सभी मतदाता मतदान केंद्र जाकर अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे. बूथ एम्बेसडर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम निभा रहे हैं प्रमुख जिम्मेदारी : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रों पर बूथ एम्बेसडर द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है. एक तरफ जहां बूथ एंबेसडर घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शाम में छोटी-छोटी मतदाताओं का टोली बनाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, बीडीओ विशाल पांडे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आशीष यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गगन बापू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (जेएसएलपीएस), गौरव सिद्धार्थ, अमित कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, अनिल कुमार के साथ गंगा प्रहरी, बीएलओ एवं अन्य उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है