अनुज कुमार रंजन, 96.8% अंक
(फोटो 13 अनुज 1)ट्रैक पर है..सीबीएसइ साइंस में 12वीं में डीएवी बिष्टुपुर के छात्र अनुज कुमार रंजन ने 96.8 फीसदी अंक लाकर स्कूल में पहला व जमशेदपुर सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया. अनुज को 500 अंकों में से 484 अंक मिले हैं. उसने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है. इसके लिए बाहर पढ़ाई के लिए जायेगा. अनुज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा टीचर को दिया. एक सवाल के जवाब में अनुज ने बेहतर रिजल्ट और सफलता के लिए ज्यादा पढ़ने के बजाय फोकस कर पढ़ने का मूल मंत्र बताया. उसने अपने रिजल्ट के लिए स्कूल के बाद प्रतिदिन नियमित रूप से 4-5 घंटे की पढ़ाई को मुख्य आधार बताया. अनुज के पिता टाटानगर रेलवे में बतौर इंजीनियर पदस्थापित हैं, जबकि मां रिंकू सिंह बिहार में शिक्षिका हैं. इसके अलावा अनुज की छोटी बहन राशि रंजन ने सीबीएसइ दसवीं में 97.2 फीसदी अंक हासिल कर डीएवी स्कूली की बिष्टुपुर की सातवीं टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है