सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में सोमवार की सुबह स्नान के क्रम में 70 वर्षीय वृद्ध दरेश यादव उर्फ राजपाल यादव किऊल नदी के गहरे पानी में चले गये. उनकी तलाश की जा रही है. घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है. स्थानीय गोताखोरों के प्रयास के बाद भी वृद्ध को नदी से नहीं निकाला जा सका है. ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध प्रतिदिन की भांति शौच एवं स्नान के लिए नदी के पास गये थे. काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोज शुरू की गयी. निस्ता गांव ठाकुरबाड़ी घाट में नदी किनारे डंडे में टंगा वृद्ध का कपड़ा मिला. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त घाट पर पानी काफी गहरा है. आशंका है कि नदी के गहरे पानी चले जाने से वृद्ध नदी में डूब गये. स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने नदी में वृद्ध को तलाशने का काफी प्रयास किया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है