गांडेय.
आसन्न लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर सोमवार को ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान विद्यालय के निदेशक अफजल अमीन व प्रिंसिपल संतोष भारती के नेतृत्व में बच्चों ने मतदान से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां व प्रशासन द्वारा आवंटित मतदाता जागरूकता पर्ची, पोस्टर व बैनर लेकर गांडेय बाजार, ब्लॉक परिसर मोहदा मोड़ तक रैली पहुंची. इस दौरान बच्चों ने तरह-तरह के नारे लगाकर आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, अभिषेक सिन्हा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
देवरी.
देवरी प्रखंड के चतरो में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर चतरो बजरंग मोड़ पहुंची, जहां से मतदान करने की अपील करते हुए वापस विद्यालय पहुंची. इस दौरान बाजार के व्यवसायी व खरीदारों से बीस मई को मतदान में भाग लेने की अपील की गयी. प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. जागरूकता रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय, शिक्षक शैलेंद्र भोक्ता, शैलेश मिश्र, गोविंद साव, पंचदेव राय, संदीप कुमार राय, प्रकाश मुर्मू, लिपिक वीरेंद्र सिंह, अनुसेवक लालजीत हाजरा, श्रीकांत सिंह सहित विद्यालय में अध्ययनरत एक हजार से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है