बोकारो. नयामोड़ स्थित कालिका स्वीट्स में रस मलाई में रस की मांग को लेकर सोमवार को ग्राहक व दुकानदार में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों जख्मी हो गए. दोनों ने काउंटर केस दर्ज कराया है. जख्मी दुकानदार चास सुभाष को-ऑपरेटिव निवासी मुन्ना केशरी की शिकायत पर दीपक चौरसिया, राजा, मिथिलेश यादव व सोनू सिंह को आरोपी बनाया गया है. जख्मी का कहना है कि आरोपियों ने उनकी दुकान से रसमलाई खरीदी. इसके बाद अधिक रस की मांग करने लगे. जब उन्हें अधिक रस देने के लिए मना किया, तो मारपीट करने लगे. इधर ग्राहक दीपक कुमार की शिकायत पर दुकानदार अरविंद केसरी को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्राहक का कहना है कि उन्होंने कालिका स्वीट से रसमलाई खरीद जिसमें रस कम था. जब उनसे रस की मांग की गयी, तो देने से इनकार कर दिया. उन्होंने मिठाई वापस कर दी और रुपये की मांग करने लगे. इस पर दुकानदार उनके साथ मारपीट करते हुए उनके गले से सोने की चेन छीन ली.
छेड़खानी का केस दर्ज
बोकारो. बीएसएल एलएच निवासी महिला की शिकायत पर बीएस सिटी पुलिस ने सोमवार को छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में प्रकाश कुमार को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी उनके बेटी के साथ छेड़खानी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है