बोकारो. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा के आदेश पर सोमवार को जिले के सरकारी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के बीच स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे. बच्चों ने अपने स्लोगन में आओ करें मतदान, घर-घर अलख जगाएंगे मतदाताओं को जागरूक बनाएंगे, घर-घर संदेश दो, वोट दो वोट दो, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा जैसे स्लोगन लिखा है.
मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य : प्राचार्या
सेक्टर-2 में स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की प्राचार्या कुमारी सविता ने कहा कि मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वोट देने जरूर जाये नारे के साथ स्लोगन प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी है. इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कहा कि 14 मई को बच्चों द्वारा बनाये गये स्लोगन के माध्यम से प्रभात फेरी में आम मतदाताओं को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है