24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवा थाना प्रभारी ने वोटरों पर किया लाठी चार्ज, ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार पर ग्रामीणों ने गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 पर बिना कारण समझे पंसस भादों टोप्पो व मतदाताओं पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया है. इस मामले में गुस्साए लोगों ने सोमवार की शाम 6.30 बजे थाना का घेराव किया.

गुवा : गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार पर ग्रामीणों ने गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 पर बिना कारण समझे पंसस भादों टोप्पो व मतदाताओं पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगाया है. इस मामले में गुस्साए लोगों ने सोमवार की शाम 6.30 बजे थाना का घेराव किया. घटना से आहत लोग गुवा बाजार में इकट्ठा होकर थाना प्रभारी गोपाल कुमार को अपने पद से विमुक्त करने की मांग को लेकर थाना परिसर के पास इकट्ठा हो गए. थाना के घेराव में तकरीबन 700 महिलाएं व पुरुष शामिल थे.

किसी भी कार्य के लिए पैसे मांगने का आरोप

घेराव में शामिल लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने जब से गुवा थाना का पदभार ग्रहण किया है, तभी से लोगों पर अपना पुलिसिया धौंस जमा रहे हैं. वहीं, लोगों ने थाना प्रभारी किसी भी कार्य के लिए थाना जाने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी गोपाल कुमार को तुरंत पद से विमुक्त किया जाने की मांग के साथ थाना परिसर के पास डटे रहे. लोगों ने कहा कि थाना घेराव को थाना प्रभारी के हटने तक के बाद ही बंद किया जाएगा.

एसडीपीओ ने लोगों से कंप्लेन लिखकर देने को कहा

इस दौरान स्थिति को बिगड़ते देख किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने फोन पर जमा भीड़ से कहा कि आप लोग थाना घेराव को बंद करें. कल मंगलवार को थाना प्रभारी गोपाल कुमार के विरोध में कंप्लेन लिखकर दीजिए फिर थाना प्रभारी सस्पेंड कर दिया जाएगा. वहीं, लोगों ने थाना प्रभारी से मारपीट मामले में माफी मांगने की बात कही. खबर लिखे जाने तक थाना घेराव जारी रहा. इधर, इस मामले में गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बताया कि काफी भीड़ के कारण वोटरों को लाइन में लगाने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान लाठी चार्ज की गयी, अचानक से पंसस भादों टोप्पो को लाठी से लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें