22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के अनुरूप बाढ़ पूर्व तैयारी से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें : अपर समाहर्ता

जिला समन्वय व निगरानी समिति की बैठक में तैयारी की समीक्षा

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन प्रशाखा एन नुरुल की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल सभी सदस्यों तथा जिले के सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बारसाई व मनिहारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में बाढ़ के पूर्व तैयारी तथा जिले से प्रवाहित होने वाली सभी नदियों के तटबंध की मरम्मति व सुरक्षा से संबंधित विषय पर समीक्षा की गयी. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन प्रशाखा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से पिछले बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित तटबंध के निरीक्षण के पश्चात तटबंध के जर्जर एवं संवेदनशील स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर चिन्हित कमजोर व जर्जर तटबंध का मरम्मति कार्य कराने निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के राहत एवं बचाव कार्य में प्रयोग सरकारी व गैर सरकारी नाव की जांच कर मरम्मती कराने एवं गैर सरकारी नाव व नाविकों का अनुज्ञप्ति नवीकरण कराने, निजी नाव मालिकों के साथ इकरारनामा कराने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम ने बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों के चिन्हित बाढ़ शरण स्थल एवं सामुदायिक किचेन के लिए चिन्हित स्थानों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा आपदा के समय बचाव एवं राहत में उपयोग होने काली सामग्री के भंडार रूम का समय समय पर भौतिक निरीक्षण करने, जिले में कार्यरत वर्षा मापक यंत्र का नियमित रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में सभी अंचलाधिकारी से आपदा सम्पूर्ति पोर्टल एप पर कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सत्यापन के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में आपदा प्रबंधन प्रशाखा के साथ-साथ जिला मुख्यालय से अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार, डीएसएलआर, गोपनीय पदाधिकारी, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एवं संबंधित अन्य कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वय समिति के सदस्य एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई व मनिहारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें