भवानीपुर. थाना क्षेत्र की बडहरी पंचायत अंतर्गत हल्दी कोल गांव के वार्ड संख्या 13 में बच्चों के बीच हुई छीना झपटी में एक मोबाइल टूट गया. बस इतनी सी बात को लेकर मोबाइल पक्ष के लोगों द्वारा परिवार के कई सदस्यों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घटना रविवार की देर संध्या की है. मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी मो निहाल की पुत्री नाहिद के हाथ से मो जलाल की 14 वर्षीय पुत्री प्रमिला खातून ने मोबाइल लेने के क्रम में हाथ से छूट गया, जिससे मोबाइल का कुछ हिस्सा टूट गया. इस पर नाहिद ने अपने मोबाइल को ठीक कर देने को कहा. इसी बात को लेकर इसमें तू -तू मैं-मैं होते-होते निहाल और उनके परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट होने लगी. इसमें प्रमिला खातून 14 वर्ष, मो जलाल 40 वर्ष, अरुण खातून 13 वर्ष व बीवी गुड़िया 35 वर्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना भवानीपुर थाना को दी गयी. भवानीपुर पुलिस द्वारा आकस्मिक सेवा के डायल 112 और गश्ती गाड़ी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने वाले पदाधिकारी में पुअनि शंभू प्रसाद व सअनि जनार्दन प्रसाद व विनोद कुमार सदल-बल सभी घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया. जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृर्गेश जीएनएम नवीन कुमार जीएनएम शोभा कुमारी द्वारा किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मृर्गेश ने बताया कि सभी रोगी का इलाज के बाद स्थिति सामान्य है. इलाज के बाद सबों को घर भेज दिया जायेगा. फोटो : 13 पूर्णिया 2- इलाज करते डॉक्टर कुमार मृर्गेश.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है