मुंगेर. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा में चुनाव खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम व वीवीपैट आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह लाया गया. सबसे पहले सूर्यगढ़ा से ईवीएम आना शुरू हुआ. जिसके बाद सभी छह विधानसभा से ईवीएम के आने का और जमा करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. बताया जाता है कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा व लखीसराय के साथ मोकामा व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जहां सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. सबसे पहले सूर्यगढ़ा से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्रगृह लाया गया. विदित हो कि सूर्यगढ़ा के 119 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे ही मतदान समाप्त हो गया था. जिसके बाद सोमवार की शाम लगभग 4:45 बजे के बाद सूर्यगढ़ा से ईवीएम वज्रगृह पहुंचना शुरू हो गया. ईवीएम जमा करने यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ईवीएम, तीसरी आंख की भी है निगरानी आरडी एंड डीजे कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. चुनाव के बाद ईवीएम जमा करने के लिए डीजे कॉलेज परिसर में विधानसभा स्तर पर काउंटर तैयार किया गया था. वज्रगृह में बैंक के तर्ज पर टोकन सिस्टम के तहत ईवीएम को जमा कराया गया. ईवीएम लेकर आये पीसीसीपी पार्टी को टोकन दिया जा रहा था. इसके बाद पार्टी सीधे विश्राम के लिए बनाए गए पंडाल चले जा रहे थे. वहीं कागजातों की जांच के लिए कई टीमें पंडाल के अंदर घूम रही थी. जो ईवीएम कर्मी के कागजातों की जांच कर रहे थे. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 काउंटर बनाये गये थे. जबकि जिस कमरे में ईवीएम को रखा गया है उस कमरे को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. जबकि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी के लिए 24 घंटे स्क्रीन पर मॉनीटरिंग की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है