उजियारपुर : उजियारपुर लोस क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड की बेलारी पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 3, 5, 6 से करीब दो सौ लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ डा. भृगुनाथ सिंह, सीओ आकाश कुमार, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया. बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए संबंधित बीएलओ पर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बताते चलें की बेलारी पंचायत के बूथ संख्या 3 के मतदाता सूची से प्रेमचंद्र राम, ममता देवी, शंकर झा, बूथ संख्या 5 के सूची से हरेश्वर पाठक, वार्ड सात के सदस्य आमोद कुमार पाठक, शिवशंकर साह, रामसुदीन सहनी, श्रवण कुमार, विकास कुमार, रामकिशोर साह, गीता देवी, रामचंद्र साह, अमित कुमार, संतोष कुमार महतो, रामबालक महतो, शकीला देवी, रेखा देवी, विरेंद्र राम, चंदन साह, संजीत साह, सपना देवी, बैजनाथ साह, श्रीमती देवी, सीता देवी, रंजीत महतो सहित करीब दो सौ लोगों ने नाम मतदाता सूची से गायब कर दिये गये हैं. इसी तरह गावपुर पंचायत के दर्जनों लोगों का नाम काटा गया है. बताया गया है कि इस संबंध में गावपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया था. बहरहाल लोकसभा चुनाव में वैसे लोग मतदान करने से वंचित रह गये. वंचित लोगों का कहना था कि इस चुनाव में जानबूझ कर दल विशेष को मदद करने के उद्देश्य से उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है