समस्तीपुर : लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायी.बुजुर्गों में काफी उत्साह दिख रहा था. समस्तीपुर सुरक्षित क्षेत्र के कल्याणपुर विधानसभा बूथ संख्या 125 जितवरिया हाइस्कूल पर वोट गिराकर लौट रहे 87 वर्षीय तेजनारायण राय व उनकी 85 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर काफी खुश दिख रही थी. दोनों दंपत्ति हाथ में लाठी थाम रखे थे. कहा कि बूथ पर पैदल आना संभव नहीं था, इसलिए गाड़ी की व्यवस्था करके यहां तक आये हैं. दंपत्ति ने बताया कि वे लोग हर बार मजबूत लोकतंत्र के लिये वोट करते रहे हैं. कहा कि देश का विकास और उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है.देश को टिकाउ सरकार मिलनी चाहिए. अब शरीर साथ नहीं दे रहा है, फिर अपने बच्चों के भविष्य और देशहित के लिये मतदान करने आये हैं. दंपत्ति कहते हैं पहले जमाने के और अब के जमाने के वोट में बहुत बदलाव आ गया है. पहले के चुनाव में लोगों में बहुत उत्साह रहता था, इतना ही नहीं वोटर एग्रेसिव भी दिखते थे, लेकिन अब जमाना के साथ इसमें भी बदलाव आया है. अब लोग वोट के प्रति बहुत एग्रेसिव नहीं होते,पहले की तुलना में मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से होता है. बैलेट के जमाने में लोग जोर अजामइश भी करते थे. लेकिन अब ताे ईवीएम व वीवीपैट का जमाना है, अब किसी तरह की जोर अजमाइश नहीं चल पाती है. पहले बोगस वोटिंग खूब होता था, लेकिन बोगस वोटिंग की के लिये कोई जगह नहीं रह गयी. पहले की तुलना में अब बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ गयी है. खानपुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थित बूथ संख्या 241 पर वोट गिराने पहुंची 97 वर्षीय सितिया देवी ने अपना उम्र पूछे जाने पर आधार कार्ड दिखायी. उसके आधार कार्ड पर जन्म तिथि 1 जनवरी 1927 अंकित था. हाथ लाठी दिये दो लोगों की मदद से वोट गिराने आयी थी. परिजन उसे बूथ तक ई-रिक्शा से लेकर आये थे. वोट गिराने के बाद उससे जब यह पूछा गया कि वोट गिराने के बाद कैसा लगा, मजायिका लहजे में कही खट्टा लगा. कहती है जे सरकार गरीब के देखतई गरीब के वोट ओकरे मिलतई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है