समस्तीपुर: लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की प्रतिबद्धता लोकसभा चुनाव में फिर साबित हुई. उन्होंने अपने सारे काम काज छोड़कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया. शहर हो या देहात सभी जगह महिलाओं में मतदान करने को लेकर उत्साह देखा गया. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी लंबी कतार नजर आई. महिलाएं धुंधट की ओट में वोट करने दहलीज लांघ कर घर से मतदान करने बाहर निकली. मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मतदान किया. शायद ही ऐसा कोई बूथ होगा, जहां मतदान के लिए महिलाओं की कतार पुरुषों से लंबी न हो. बुजुर्ग से लेकर नवविवाहिताएं भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ चढ़कर हिस्सेदारी करने को इच्छकु दिखी. लंबे समय से चुनाव का हिस्सा बन रही महिलाएं इसका नेतृत्व कर रही थी कि मतदान में किसी तरह की चूक न हो. नवविवाहिताएं उनके मार्गदर्शन का अक्षरश: पालन कर रही थीं. पहली बार मतदान कर रही महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. धूप और गर्मी भी उनके उत्साह को कम करने में खुद को लाचार पा रही थी. सह सिलसिला मतदान की शुरुआत से लेकर समापन तक देखने को मिला, ग्रामीण व शहरी इलाके में महिलााओं ने न सिर्फ खुलकर अपने मताधिकारी का प्रयोग, बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित किया. शहर के सटे कर्पूरी ग्राम मतदान केंद्र संख्या 63, 64 और जगदीश मध्य विद्यालय शंभूपट्टी मतदान केंद्र संख्या 71, 72 पर सुबह सात बजे ही महिलाओं की लंबी कतार लग गई थी. जगदीश मध्य विद्यालय पर शंभूपट्टी के 55 वर्षीय तेतरी देवी ने अपने तीन पीढ़ियों के साथ मतदान किया. वह अपने सास 80 वर्षीय अनारसी देवी और बहु उषा कुमारी को भी साथ मतदान केंद्र पर पहुंची. पूछने पर बताया कि कोई जीते या हारे अइसे कोई मतलब नहीं. हमर वोट बरबाद न होकै चाही. ऐहे बात हम अपन पुतोहुओ के सिखाई है. अपने साथ वोट डलवाने त लाएल छियो. लेकिन अब एकर मरजी, पढल लिखछ छई. जेकरा चाहे वोट देतई, कोई दबाब नै छई. कपूरी ग्राम मतदान केंद्र संख्या 63 पर सुबह सात बजे कतार में खड़ी सीमा देवी अपने सास गीता देवी और देवरानी माला देवी के साथ मतदान के लिए पहुंची. पूछने पर बताया कि पहले मतदान फिर जलपान. लोकतंत्र का महापर्व है. पहले इसे संपन्न करना है फिर बाद में घर का काम काज निपटाना है. हम चाहते है कि हमारे वोट से एक अच्छी सरकार बनकर आए. जिससे देश आगे बढ़ सके. सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं लेकर आए. जिससे क्षेत्र की महिलाओं को उसका लाभ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है