प्रकाश कुमार, समस्तीपुर : 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार को हुए मतदान में यूं तो हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन युवा वर्ग में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह रहा. खासकर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में गजब का जोश दिखा. वोट देने के बाद मतदान केन्द्रों से बाहर निकले युवाओं का कहना था कि उन्होंने विकास और व्यवस्था में सुधार के लिए वोट किया. हालांकि, सुबह के वक्त कम तादाद में युवा मतदाता दिखाई दिए, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया युवा मतदाताओं के बीच में मतदान करने का उत्साह बढ़ता हुआ दिखाई दिया. दिलचस्प बात यह रही कि सभी मतदाताओं का एक मत से यही कहना था कि हम राजनीति नहीं चाहते हैं. हम केवल ऐसा नेता को चुनना चाहते हैं, जो कि सिर्फ विकास करे. इसके अलावा स्थानीय समस्याओं का तुंरत समाधान करके दिखाये. समस्तीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 33 पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग कर अपने घर लौट रही नजमीन प्रवीण ने कहा कि वे चाहते हैं इस लोकतंत्र में अच्छी सरकार बैठे, जिससे चहुंओर विकास हो सके. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वोट दिया है. वहीं रजनीन खातून ने पहली बार मतदान कर कर्तव्य निभाया. इन्होंने अपना मतदान बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से डाला है. शहर के महिला कॉलेज स्थित मतदान केंद्र स्थित पिंक बूथ पर पहली बार वोटिंग करने के बाद कॉलेज की छात्रा फिरदौस खान ने कहा मैंने परिवर्तन के नाम पर वोट किया. अपनी पसंद के अनुसार उम्मीदवार चुना है. अब हमेशा वोट दूंगी. शहर के आरएसबी इंटर स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 158 पर वोटिंग कर निकली छात्रा प्रिया ने कहा कि पहली बार मतदान करके बड़ी खुशी हुई. काफी बेसब्री से इस दिन का इंतजार था ताकि लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सकूं. मैंने विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. छात्रा वैष्णवी ने राजनीतिक दलों के घोषणा-पत्रों को ध्यान में रखकर मतदान किया है ताकि अगली बार जब उम्मीदवार समर्थन मांगने आएं तो उसके द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ले सकूं, जो उन्होंने घोषणा पत्र में वादे किये थे. मतदान करके निकले युवाओं ने मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर शेयर किया. छात्रा दीक्षा ने कहा कि पहली बार वोट डालकर देश से जुड़ाव महसूस हो रहा है. एक अलग ही आनंद की अनुभूति हो रही है. मेरी अंगुली पर लगी यह स्याही बार-बार याद दिलाती रहेगी कि देश के लिए कुछ अच्छा किया है.
मतदान करने उत्साहित रहे लोग सोशल मीडिया पर फोटो भी डाली
मतदान करने के बाद युवा वोटरों ने अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाते हुए सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया, ताकि बाकी लोग भी मतदान करने प्रेरित हो सकें. उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकण्ठ के एचएम सौरभ कुमार ने मतदान कर बाहर लौट रहे युवा वोटरों को बता रहे थे कि नीले स्याही को भारतीय चुनाव में शामिल करने का श्रेय देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन को जाता है. उंगली पर लगी स्याही दर्शाती है कि आपने अपने वोट दे दिया है. इस स्याही को इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक के नाम से जाना जाता है. इस स्याही को तैयार करने के लिए सिल्वर नाइट्रेट केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. चुनावी स्याही 40 सेकेंड से भी कम समय में सूख जाती है. उंगली पर स्याही लगाने के 1 सेकेंड के भीतर ही उंगली पर यह अपने दाग छोड़ देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है