रांची. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए चुनाव में मीनाक्षी मुंडा वोट नहीं दे पायीं. मीनाक्षी मुंडा मुरहू प्रखंड के सेल्दा गांव स्थित बूथ संख्या 244 में मतदान करने पहुंची थी. पर वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला. मीनाक्षी मुंडा ने जब इस संबंध में प्रिजाइडिंग अफसर से इस संबंध में शिकायत की तो उनका कहना था कि यह तो बीएलओ का काम है, उनसे शिकायत करें. बीएलओ के पास पहुंचने पर उसने कहा कि शादी हो जाने की वजह से वोटर लिस्ट में नाम हट गया होगा. मीनाक्षी ने कहा कि शादी तो दस साल पहले ही हो गयी थी फिर इस बार नाम कैसे हटा, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में वे इस क्षेत्र से भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रत्याशी भी थी और चुनाव लड़ी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में वे निर्दलीय लड़ी थी. इसके बाद मीनाक्षी ने इस मामले को लेकर एक्स में चुनाव आयोग और डीसी खूंटी को टैग करते हुए शिकायत की है. मीनाक्षी ने कहा कि पिछले चुनाव में इस बूथ में 499 वोटर्स थे, पर इस बार वोटर्स की संख्या 465 ही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की सूचना कई अन्य क्षेत्रों से भी मिली है.
सिंहभूम के चार बूथों से लगभग 900 वोटरों का नाम गायब, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
रांची. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चक्रधर पुर विधान सभा के बूथ संख्या 224, 225, 226, 227 से लगभग 900 मतदाता का नाम गायब होने को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग मे पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि चार बूथों से लगभग 900 वोटरों का नाम के आगे डिलीटेड लिखा जाना कोई गहरी साजिश मालूम पड़ती है. जब मतदान देने वोटर पहुंचे तो उनको बताया गया की वे मतदान नहीं कर सकते. इस पर दिन भर हल्ला मचा रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं. प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश झा, ज्योति आनंद, अनुराधा मोदी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है