दुल्हिनबाजार. अछुआ गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक से बेटे के साथ बिक्रम थाना के अख्तियारपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर लौट रही महिला की मौत हो गयी, जबकि बेटा और एक अन्य घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अछुआ गांव के पास पाली-पटना मुख्य सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रही दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए पालीगंज स्थित पीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी मिथिलेश वर्मा के 40 वर्षीया पत्नी श्रीमती के रूप में हुई. वही घायलों में मिथिलेश वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ नामी और पटना सिटी निवासी रामदयाल चौहान के 24 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौहान है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति ठीक है. क्षतिग्रस्त वाहन थाने लाये गये हैं. अभी तक किसी ने इस घटना को लेकर लिखित शिकायत नहीं की है. जबकि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है