मसौढ़ी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मसौढ़ी, शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार से डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य की शुरुआत की. शुरुआती दो उपभोक्ताओं को इसके लिए प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र भी अपनी ओर से दिया. गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में पहले से ही स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू है. सोमवार से इस अभियान की शुरुआत मसौढ़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी. पहले दिन दहिभत्ता गांव से इसकी शुरुआत की गयी है. सबसे पहले उपभोक्ता सुनील प्रसाद व राजीव प्रसाद चौधरी के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया. इस अभियान के प्रति ग्रामीण उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से कार्य प्रमंडल मसौढ़ी के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने दोनों उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र दिया. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 18 हजार उपभोक्ताओं के यहां अब तक स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्र के 50 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है