कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), काशीपुर पोस्ट ने एक ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी कर रेल टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एजेंसी मालिक तुषार हल्दार, श्रीनिवास कुमार और देवाशीष चटर्जी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, साइबर सेल, हावड़ा को सूचना मिली थी कि काशीपुर एरिया के 18 नंबर रवींद्र सरणी गेट नंबर 3 स्थित प्लेनेट टूरिज्म में टिकटों की कालाबाजारी हो रही है. इसके बाद आरपीएफ ने वहां छापेमारी की और वहां से 76 टिकट बरामद किये, जिनकी कुल कीमत 222625 रुपये है. आरपीएफ ने एजेंसी के कार्यालय से ही दो लाइव टिकट भी बरामद किये, जिनकी कीमत 6951 रुपये है. मौके से कई अवैध दस्तावेज भी बरामद जब्त किये गये. आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच आरपीएफ पोस्ट, काशीपुर के उप-निरीक्षक अभिजीत दास को सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है