संवाददाता, पटना : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सोमवार को एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और पटना सिटी का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. लगभग दो हजार पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया था. राजभवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निकलते ही इको पार्क के पास पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी. इस दौरान आइजी, एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी और एसपीजी की टीम भी मौजूद थे. तीन दिन पहले से की गयी बैरिकेडिंग सोमवार को दस बजे के बाद हटायी गयी. करीब 20 घंटे प्रधानमंत्री पटना और हाजीपुर में रहे. उनके जाने के बाद प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए उनके रूट से कनेक्टेड सारे रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पीएम के आने से जाने तक और रोड शो को अच्छे से संपन्न कराया गया. रास्ता ब्लॉक होने से कई स्कूल रहे बंद, स्कूली बस फंसे : सुबह में पीएम नरेंद्र मोदी के इको पार्क और गुरुद्वारे जाने के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. इसका नतीजा यह हुआ कि कई स्कूली बस फंस गये. कई स्कूल ने देर रात मैसेज कर सोमवार को स्कूल बंद रहने का मैसेज भी कर दिया. स्टेशन, पाटलिपुत्र, पटना सिटी आदि इलाकों में कई बड़े स्कूलों के बस फंसे रहे. वहीं बोरिंग रोड, राजापुल, और एयरपोर्ट की ओर भी स्कूल फंस गये. रोड शो को लेकर प्रशासन की टीम 10, 11, 12 और 13 मई की शाम तक सड़क पर डंटी रही. देर शाम पांच बजे के बाद शहर की बैरिकेडिंग को हटाया गया. ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि एक हजार से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लगाया गया था. अब पटना पुलिस व जिला प्रशासन की टीम लोस चुनाव की तैयारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है