लोयाबाद.
लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा चेकपोस्ट में सोमवार को पुलिस ने जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से एक लाख 97 हजार पांच सौ रूपए नगदी जब्त किया. जब्त रूपए की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने रूपए ले जा रहे निचितपुर कतरास निवासी प्रिंस कुमार चौरसिया से पुछताछ की.पूछताछ में 19 वर्षीय प्रिंस ने बताया कि वह डेयरी दूध का कारोबार करता है. लोयाबाद के एटीएम मे पैसे जमा करने के लिए ले जा रहा था. तभी सेन्द्रा मे चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया.चुनाव के मद्देनजर सेंद्रा में बनाए गए चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी अक्षय कुमार और एएसआई दिग्विजय नारायण सिंह की निगरानी में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी.शाम के करीब पांच बजे जांच के दौरान कतरास से मोटरसाइकिल पर काले बैग मे रूपए ले जा रहा था.पुलिस ने बैग को जब खोल कर देखा गया तो उसमें पैसे बरामद हुए.लोयाबाद थानेदार सत्यजीत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दंडाधिकारी की मौजूदगी में पैसे जब्त की गयी है.पैसो से संबंधित विवरण मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है