14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में वाहन जांच के दौरान 21.16 लाख रुपये जब्त

जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने की जांच

प्रभात खबर टोली, धनबाद,

लोकसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार की रात और सोमवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने लगभग 21.16 लाख रुपये जब्त किये. पहली कार्रवाई में धनसार थाना पुलिस ने हावड़ा मोटर के पास कार जेएच 10बीआर 4985 से 9.60 लाख रुपये बरामद किये. राशि मनईटांड़ निवासी अनूप कुमार मित्तल की है. गोविंदपुर. एफएसटी ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से चार लाख नौ हजार रुपये जब्त किये. दंडाधिकारी सह बीपीओ दीपक कुमार एवं पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ने टुंडी रोड में अल इकरा कॉलेज के पास गिरिडीह से आ रही एक कार से 3.09 लाख रुपये जब्त किये. राशि गोविंदपुर थाना को सुपुर्द कर दी गयी. गिरिडीह निवासी प्रेम सागर रुपये लेकर धनबाद की ओर जा रहे थे. वहीं दंडाधिकारी सह बीपीओ प्रमोद कुमार ने बलियापुर रोड में एक बाइक से एक लाख रुपये जब्त किये. करमाटांड़ निवासी साहिल अहमद पिता इनाम अहमद ने बताया कि उन्होंने केनरा बैंक की शाखा से राशि निकाली थी. झरिया. झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार ने चार नंबर बस स्टैंड के समीप कोचिंग सेंटर के पास दो बाइक से दो लाख 80 हजार 740 रुपये जब्त किये.

लोयाबाद. लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा चेकपोस्ट पर पुलिस ने जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से एक लाख 97 हजार 500 रुपये जब्त किये. निचितपुर कतरास निवासी प्रिंस कुमार चौरसिया ने बताया कि वह डेयरी का कारोबार करता है. लोयाबाद एटीएम में पैसे जमा करने जा रहा था. दंडाधिकारी अक्षय कुमार और एएसआइ दिग्विजय नारायण सिंह ने बताया कि पैसों से संबंधित विवरण मांगा गया है. चिरकुंडा. एफएसटी ने चिरकुंडा चेकपोस्ट पर रविवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे वाहन जांच के क्रम में स्क्रैप व्यवसायी के पास से एक लाख 10 हजार 500 रुपये जब्त किये. थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की ओर जा रही कार डब्ल्यूबी 38एक्स 5195 में सवार राजकुमार साव व अनूप कुमार के पास से राशि बरामद की गयी. दोनों स्क्रैप व्यवसाय के साथ-साथ पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करते हैं. वे गिरिडीह से लौट रहे थे. दोनों ने बताया कि वे लोग पानागढ़ (प. बंगाल) जा रहे थे.

गोमो. हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने स्टेशन मोड़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक दो लाख 14 हजार रुपये तथा दूसरी बाइक के चालक मो नदीम हसन के बैग से एक लाख 45 हजार 500 रुपये बरामद किये. गिरधर गोपाल ने बताया कि जब्त रकम 359500 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें