वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद जिला वालीबाल संघ की ओर से आयोजित अंडर-19 अंतर विद्यालय स्व. पीएन कपूर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में डीएवी अलकुशा और शिवरानी कपूर वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अभय सुंदरी स्कूल चैंपियन बने. वहीं अंडर 14 की ट्रॉफी बर्ड्स गार्डन को मिली.फाइनल मैच में दिखी कांटे की टक्कर:
वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम हीरापुर में सोमवार खेले गए अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल ने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को 25:23, 25:20, 25:21 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी अलकुशा ने डीएवी मॉडल स्कूल को 25:19, 25:21, 25:20 से पराजित कर दिया. जबकि अंडर 14 बालक वर्ग के फाइनल में कड़े संघर्ष में बर्ड्स गार्डन स्कूल ने केंद्र विद्यालय नंबर वन को 25:20, 21:25, 25:23, 26:24 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. टूर्नामेंट में धनबाद के 21 स्कूलों के 268 बच्चों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. समारोह में मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ पवन पोद्दार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के रोहित कुमार मित्तल वअभय सुंदरी के रिया कुमारी को टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया. बेस्ट प्लेयर फेयर प्ले ट्रॉफी आइएसएल सुदामडीह को मिली. धनबाद जिला वाॅलीबाॅल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर, वैभव सिन्हा, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल शैलेंद्र शर्मा, प्रभात रंजन ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये. इस दौरान पूर्व सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जितेन कुमार, जिला वाॅलीबाॅल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल, संतोष कुमार सिंह, विजय कुमार, नीरज कुमार, दीपक महतो, कुसुम कुमारी, अलीशा कुमारी, गौतम गोस्वामी, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, राहुल तिवारी, सरिता कुमारी, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है