20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: थोड़ी देर में पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, जानें किस रूट से निकलेगी शव यात्रा

Bihar: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पर आएगा. शोकाकुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

Bihar: पटना. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर 2 बजे पटना एयरपोर्ट पर आएगा. वहां से उनका पार्थिव शरीर सीधा निवास स्थान जायेगा. पूरे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद शोक की लहर है. बिहार बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के परिवार से बात की है.

छह बजे होगा अंतिम संस्कार

सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर बाद 2 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जायेगा. दोपहर करीब 3 बजे शव यात्रा विजय निकेतन, संघ कार्यालय पहुंचेगी. वहां से शाम चार बजे विधानसभा परिसर आयेगी. पार्थिव शरीर को 4 बजकर 30 मिनट पर भाजपा कार्यालय लाया जायेगा. शाम छह बजे दीघा घाट पर अंतिम संस्कार होगा.

51E285De 3692 4220 B4E9 3176A696029A

12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा और संघ से जुड़े कई बड़े नाम शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने शाम चार बजे पटना आयेंगे. बताया जा रहा है कि 12 राज्यों के सीएम और अनेक केंद्रीय मंत्री भी सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पटना आयेंगे. शाम पांच बजे दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

नीतीश का काशी यात्रा रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह पीएम के नामांकन में शामिल नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ होने के कारण आज अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को सूचित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ होने के कारण आज के अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. ऐसे में वे पीएम मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें