Web Series On OTT: अगर आप लंबे समय से किसी रोमांटिक सीरीज की तलाश में थे, तो आपकी तलाश अब खत्म हुई. आज हम आपको ऐसी शानदार और रोमांटिक वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका मूड काफी लाइट हो जाएगा.
लिटिल थिंग्स
अजय भुइयां और रुचिर अरुण की वेब सीरीज लिटिल थिंग्स आपको काफी प्यारी लगने वाली है. इसमें आपको ध्रुव और काव्य नाम के एक कपल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इन दोनों के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन इसके बावजूद ये दोनों एक साथ मिलकर उनका सामना करते हैं. यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगी.
कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, और तीनो ही फुल ऑन मजेदार हैं. इस सीरीज में आपको दोस्ती और प्यार का प्यारा सा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. कॉलेज रोमांस के तीनो सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read- OTT पर इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज को देख आ जाएगा मजा, रहस्य ऐसी जो हिला देगी दिमाग
फ्लेम्स
फ्लेम्स साल 2018 की रोमांटिक वेब सीरीज है, जिसमें आपको इशिता और क्लास टॉपर रजत की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट सीरीज है. इसमें इशिता और रजत का किरदार ऋत्विक साहोरे और तान्या माणिकतला निभा रहे हैं. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हाईवे लव
ऋत्विक साहोरे और गायत्री भरद्वाज की हाईवे लव एक बेहतरीन सीरीज है. इसमें आपको दो लोगों की कहानी देखने को मिलेगी जो हाईवे पर मिलते है और वहीं से उनकी कहानी शुरू होती है. इस दौरान उन्हें काफी उतर-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ता है लेकिन लास्ट में एक हैप्पी एंडिंग होती है जो आपको काफी पसंद है.
मिसमैच्ड
मिसमैच्ड की कहानी ऋषि और डिंपल के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में डिंपल कंप्यूटर प्रेमी है और ऋषि बस डिंपल को अपनी वाइफ बनाने का सपना देखता रहता है. दोनों की मुलाकात कॉलेज में होती हैं. यहां इनके मेंटर इन्हें ऐप मेकिंग का असाइनमेंट देते हैं. इस दौरान दोनों के बीच काफी मतभेद होते हैं. ये दोनों अलग-अलग लोगों से भी जुड़ते है लेकिन आखिर में एक साथ आ जाते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
आईएम मैच्योर
आईएममैच्योर साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें आपको तीन टीनएज दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी जो हाई स्कूल लास्ट ईयर में हैं. सीरीज में आपको प्यार, दोस्ती, हार्ट ब्रेक सब कुछ देखने को मिलेगा.
ताजमहल 1989
ताजमहल सीरीज की कहानी साल 1989 में लखनऊ यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें आपको देखने को मिलेगा की एक कपल प्यार में भी राजनीती होती है, इसका पता लगाते हैं. इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Also Read- MX Player पर फ्री में देखें अपने पार्टनर संग ये रोमांटिक वेब सीरीज, रिश्ता होगा मजबूत
रिपोर्ट- शीतल चौबे