23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी

गया में पुल निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी मांगने वाले चार अपराधियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग की थी.

Gaya News: गया पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसने इमामगंज थाना क्षेत्र के मनोबर छोटा करासन पुल के पास निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को धमकी देकर लेवी मांगी थी. इस दौरान गोलीबारी भी की गई थी. धमकी देने में कुल चार अपराधी शामिल थे, जिनमें से पुलिस द्वारा एक को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

5 मई को ठेकेदार से मांगी थी लेवी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छोटका करासन टोला मोनबार गांव में सोरहर नदी पर पुल निर्माण कराया जा रहा है. जहां 5 मई को कुछ अपराधियों ने लेवी की मांग करते हुए फायरिंग की थी. सूचना मिलने के बाद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग गये थे. अपराधियों ने पुल निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग की थी. अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

लूटे गए मोबाइल से लेवी मांगते थे अपराधी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग करता था. इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस जिसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लूटे गए मोबाइल से ये लोग कंपनी से लेवी की मांग करते थे.

एसएसपी आशीष भारती

बताया गया कि इस दौरान नक्सलियों ने 5 मई को सबसे पहले पुल निर्माण कार्य वाले स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और मुंशियों के साथ मारपीट करते हुए लेवी की मांग की और फिर कई राउंड गोलीबारी करते हुए दहशत फैलाकर भाग निकले.

Also Read: गोपालगंज में कपल पर चाकू से हमला, प्रेमिका की मौत, 100 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ मिला प्रेमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें