15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदीप 97.4 प्रतिशत के साथ बने जिला टॉपर

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदीप 97.4 प्रतिशत के साथ बने जिला टॉपर

लखीसराय. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. जिसमें जिले के बड़हिया प्रखंड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. प्रदीप को 500 अंक में 487 अंक मिला. वहीं डीएवी स्कूल की छात्रा स्नेहा ने 96.2 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका विद्यापीठ स्कूल की छात्र श्वेता, जागृति एवं छात्र प्रिंस ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

10वीं बोर्ड में बालिका विद्यापीठ में श्वेता, जागृति व प्रिंस 96 प्रतिशत अंकों के साथ रहे अव्वल

लखीसराय. सीबीएसई के द्वारा सोमवार की शाम जारी 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी, जागृति कुमारी एवं छात्र प्रिंस राज ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां जिला में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं विद्यालय की साक्षी कुमारी 95 प्रतिशत, शुभम कुमार एवं अभय राज ने 93 प्रतिशत तथा साक्षी कुमारी, प्रियांशु राज, सौम्या राय, रवि नयन एवं रिया लक्ष्मी ने 92-92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है. बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा के परिणाम बालिका विद्यापीठ के लिए आशा जनक और हर्षपूर्ण रहा. परीक्षा परिणाम प्राप्त होते ही विद्यालय में उत्साहपूर्ण माहौल हो गया. अभिभावकों की ओर से बधाई संदेश प्राप्त होने लगे तो छात्रों की ओर से अभिवादन. इसका कारण था 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा देने वाले कुल 190 विद्यार्थियों में 18 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. जबकि 38 ने 80 से 90 प्रतिशत अंक, 51 ने 70 से 80 प्रतिशत अंक, 48 ने 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. जबकि 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 35 रही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त यह परिणाम विद्यालय परिसर के उत्कृष्ट व्यवस्था और बेहतर शिक्षा व्यवस्था को दर्शाता है. यह परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मेहनत को सार्थक करने वाला और सब तरह से सराहनीय है. उत्साहित विद्यालय परिवार आगामी वर्षों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कृत संकल्पित दिख रहा है. परीक्षा के परिणाम को अनुकूल पाकर विद्यालय की मंत्री सुगंधा शर्मा, प्रधानाचार्या कविता सिंह सहित सभी अध्यापक गण, समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने इन विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

95 प्रतिशत अंक प्राप्त आर्यन राज नाथ पब्लिक स्कूल तो रजत राज स्काई विजन स्कूल में रहे टॉपर

लखीसराय. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. 10वीं के घोषित परिणाम में नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल बच्चे एवं बच्चियों में आर्यन राज ने 95 प्रतिशत अंक लाकर नाथक पब्लिक स्कूल तो रजत राज ने 95 प्रतिशत लाकर स्काई विजन पब्लिक स्कूल विद्यालय का नाम रोशन किया. इसके अलावा नाथ पब्लिक स्कूल के आदित्य राज, नैंसी कुमारी, शिवम कुमार, आदित्यम कुमार ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया. मिनी राज, नारायण, राज नंदनी, कीर्ति कुमारी, दिव्यांश कुमार, सुमन कुमार समेत 22 छात्रों इस बार 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया. विद्यालय के संस्थापक सह संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. विद्यालय प्रबंधक नाथ अभिनव ने बच्चों के परिणाम पर काफी खुशी प्रकट किया है. परिणाम प्राप्ति के उपरांत अमिताभ जी विनीता सिन्हा आदि ने हर्ष प्रकट किया. परीक्षा में शामिल 132 बच्चों में से 122 बच्चों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की. जबकि स्काई विजन पब्लिक स्कूल के सुरूचि कुमारी 93.4 व सिमरन कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत अच्छा रहा है.

सीबीएसई 10वीं में डीएवी की छात्रा स्नेहा साक्षी को मिला 96.2 प्रतिशत अंक

लखीसराय. डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के बच्चों ने परचम लहराया है. विद्यालय की छात्रा स्नेहा साक्षी ने जहां 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं अहमद अमान ने 95.4 प्रतिशत एवं रश्मि नंदिनी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही दसवीं की परीक्षा में तन्वी डोलिया ने 95 प्रतिशत, अनिमेष को 94.8 प्रतिशत, अभिषेक आनंद को 94.4 प्रतिशत, हेमंत रस्तोगी को 93.6 प्रतिशत, सत्यम कुमार को 93.6 प्रतिशत, शिवम सिंह को 93.4 प्रतिशत, आस्था कुमारी को 93 प्रतिशत, सत्यम राज को 92.8 एवं सत्यम कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर डीएवी लखीसराय का मान बढ़ाया है. हितेश कुमार, आर्यन शर्मा, तेज प्रताप, कन्हैया कुमार, सुहानी कुमारी, रामकुमार, सत्यम कुमार, आदित्य राज, लक्ष्मण, सृष्टि राज, आदर्श राज, आकांक्षा, संतोष कुमार, सौम्या सिंह, राघव कुमार, जीत कुमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर अपनी सफलता का लोहा मनवाया है. विद्यालय के 27 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही 12 वीं की परीक्षा में हर्ष राज ने 87, दीपक कुमार ने 86.8 एवं प्रियंका कुमारी ने 85.6 प्रतिशत अंक लाकर काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं में लहराया परचम

बड़हिया. नगर जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वी व 12वीं कक्षा में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. 10 वी के 79 में 77 छात्रों ने सफलता हासिल किये जबकि 28 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाये है. वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में भी सफलता का परचम लहराया है. नवोदय विद्यालय से 12वीं की परीक्षा में कुल 42 छात्र-छात्रा शामिल हुए. जिनमें 42 छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि 17 छात्र छात्रा 80 प्रतिशत के अधिक अंक हासिल कर नवोदय विद्यालय बड़हिया के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व अपने माता पिता का मान बढ़ाया है. सीबीएसई 10 वीं में छात्र प्रदीप कुमार ने 487 अंकों के साथ 97.4 प्रतिशत लाकर पूरे जिला में टॉप किया. जबकि 12 वीं में छात्रा स्मृति चौहान ने 96.8 प्रतिशत लाकर विज्ञान संकाय में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया. स्मिता चौहान विद्यालय की वर्ष 2022 में 10वीं में भी टॉपर रही थी. स्मृति चौहान ने इस बार वर्ग 12 वीं में अंग्रेजी में 98 और जीव विज्ञान में 99 अंक हासिल कर अपनी मेधा को लगातार सिद्ध कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग 12वीं में सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से पास किया. जबकि 37 बच्चों को 70 फीसदी से ऊपर अंक है. वर्ग 12वीं के विद्यालय टॉपर्स में शामिल मुस्कान 92, श्रेया भारती 90.2, शिवानी शर्मा 88.4, नेहा भारती और ईशान कुमार 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ ही पूरे जिला में वर्ग द्वादश विज्ञान संकाय में भी अपना स्थान बनाया. वर्ग दशम में युवराज ने 95.6 प्रतिशत, अनुरंजन ने 93.8 प्रतिशत, आयुष झा और प्रिय रंजन ने 93.4 प्रतिशत तथा शांभवी भारद्वाज ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर अपना विद्यालय के साथ साथ पूरे जिला में अपना स्थान बनाया. विद्यालय के मीडिया सलाहकार डॉ चंद्र सेन ने जानकारी दे हुए कहा कि वर्ग दशम में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक बारह बच्चों ने लाया जबकि 62 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया. इस वर्ष का परीक्षा परिणाम संख्यात्मक और गुणात्मक दोनों दृष्टिकोण से बेहतर सिद्ध हुआ. विद्यालय के प्राचार्य ने इसके लिए सभी बच्चों, उनके अभिभावकों एवं सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें