हजारीबाग.
इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को टाटीझरिया और विष्णुगढ़ प्रखंड में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा. कांग्रेस के न्याय पत्र मतदाताओं को देकर अपनी बातों को रखा. जेपी पटेल ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों और पिछड़ों समेत सभी वर्ग के लिए भाजपा से लड़ाई लड़ रही है. झारखंड के जीएसटी की राशि को केंद्र सरकार ने अभी तक नहीं दिया है. झारखंड की जमीन, खनिज पदार्थ का इस्तेमाल किया गया, मगर बदले में कुछ नहीं मिला. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है. सबसे पहले 30 लाख सरकारी पद पर युवाओं को नौकरी दी जायेगी. किसानों का ऋण माफ होगा. महिलाओं को एक साल में एक लाख रुपये मिलेगा. झारखंड को न्याय मिलेगा. चार चरणों के चुनाव के बाद भाजपा के लोग निराश हैं. जनसंपर्क अभियान में सुरेंद्र प्रसाद यादव, जोधी प्रसाद यादव, लक्ष्मण यादव, रवि सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, बोधी महतो, पप्पू मंडल, क्यूम, अर्जुन राणा, पुरूषोतम कुमार, नरेश चौधरी, मथुरा साव, छोटन टुडू समेत कई लोग शामिल थे.शहर में जनसंपर्क अभियान :
शहर के विभिन्न मोहल्लों में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में रोड शो और जनसंपर्क अभियान हुआ. झारखंड राज्य कृषि विपणन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, कृष्ण किशोर प्रसाद, मुंगेश्वर चौधरी, रघु जायसवाल, अनिल कुमार भुइयां, सिकंदर राम, संजय गोप, सदाब कुरैशी, मो एहतशाम, मनोज भगत समेत कांग्रेस नेता शामिल हुए. जनसंपर्क अभियान झंडा चौक, गोला रोड, कानी बाजार, बड़ा अखाड़ा समेत विभिन्न मोहल्लों में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है