प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्लान को लेकर रेलवे के चिह्नित क्वार्टरों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. बागबेड़ा रेलवे हाई स्कूल के आस-पास के रेलवे क्वार्टरों को रेलवे की ओर से जर्जर बताकर पहले से ही तोड़ दिया गया था, लेकिन वहां पर फिर से अवैध कब्जा हो गया था, जिसको खाली कराकर तोड़ा जा रहा है. वहीं रेलवे ट्रैफिक कॉलनी, गुदड़ी बजार, इंजीनियरिंग कॉलोनी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी व दुर्गा पूजा मैदान के आसपास से रेलवे क्वार्टर को तोड़ने का शुरू किया गया है. इस कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने को कहा गया है.रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और लैंड विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से कार्रवाई शुरू की गयी है. सारे चिह्नित क्वार्टरों को बरसात के पहले तोड़ देने का लक्ष्य है, ताकि बरसात के बाद से जमीन की घेराबंदी और री-डेवलपमेंट का काम शुरू किया जायेगा. रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काम की जद में आने वाले सभी क्वार्टरों को तोड़ने के बाद फिर अतिक्रमण को हटाया जायेगा. डीआरएम अरुण जे राठौर ने साफ तौर पर कहा है कि इसके तहत डेडलाइन के तहत ही काम पूरा कराया जायेगा. डीआरएम इसके हर काम की रोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक सारे अधिकारियों को जमा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है