वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पोटका प्रखंड के जुबीकोचा और शहरजुड़ी गांव में मलेरिया फैलने की सूचना पर मंगलवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोटका पहुंची. टीम में शामिल डॉ असद, सुशील तिवारी, मलेरिया इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, एमपीडब्ल्यू देवाशीष और एमटीएस सुनील तिर्की वहां के लोगों की जांच की. टीम के सदस्यों ने सात लोगों में बुखार की शिकायत होने पर मलेरिया की जांच की, जिसमें दो लोगों में मलेरिया की बीमारी पायी गयी. इसके पहले पोटका के अलग-अलग जगहों पर 35 मलेरिया के मरीज मिले थे. उनकी स्थिति अभी ठीक बतायी जा रही है.पानी जमा हुआ है उसमें काफी मच्छर पैदा हो रहे है : डॉ असद
टीम में शामिल जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने बताया कि वहां एक नाला है जिसमें पानी जमा हुआ है उसमें काफी मच्छर पैदा हो रहे है उस नाले का पानी लोग बर्तन धोने सहित अन्य काम में लाते है. वहां मच्छर काटने से मलेरिया फैलने की आंशका व्यक्त की जा रही है. टीम ने ग्रामीणों को मलेरिया के कारण और उससे बचाव का तरीका बताने के साथ ही उन सभी मरीजों को दवा दी गयी. जिले में मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मलेरिया प्रभावित डुमरिया और मुसाबनी प्रखंड में घर-घर बुखार पीड़ितों की खोज कर उनकी जांच की जा रही है. जिले में अबतक मलेरिया के 484 मरीज मिल चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है