दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत अध्यनरत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के सभी छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू विवि में अभी कुल दो सत्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार चल रहा है, जिसमे सत्र 2022-26 और 2023-27 शामिल है. उक्त के अतिरिक्त सत्र-2024-28 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. उक्त सभी सत्र के छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा और रजिस्ट्रेशन के पश्चात सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति अपने कॉलेज में जमा करनी होगी. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के स्थिति में छात्रों का परिणाम प्रभावित हो सकता है क्योंकि नयी शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों द्वारा अर्जित क्रेडिट को उनके एबीसी खाता में जमा करना अनिवार्य है. बताते चले एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है. जिसमें ठीक उसी प्रकार छात्र के द्वारा अर्जित क्रेडिट उनके एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट एकाउंट में जमा होगा जैसे एक व्यक्ति अपना कमाई बैंक में खाता खोलकर जमा करता है. एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को एबीसी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बिलकुल फ्री और सुरक्षित है.
नामांकन के लिए एबीसी में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट अनिवार्य:
एसकेएमयू में चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम में नामांकन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गयी है. इस बार नामांकन लेने वाले छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. डीएसडब्लू डॉ जैनेन्द्र यादव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत नामांकित सभी छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यह भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है जो बिलकुल फ्री और सुरक्षित है. उन्होंने सभी छात्रों को एबीसी में रजिस्ट्रेशन कराके, उनका सर्टिफिकेट सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है