चितरा . उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंगलवार को चितरा कोलियरी का निरीक्षण किया. डीसी ने कोलियरी के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने इसीएल के महाप्रबंधक एके आनंद को निर्देश दिया कि अधिग्रहण संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर एसडीओ मधुपुर, बीडीओ से समन्वय स्थापित कर इसका त्वरित समाधान करायें. वहीं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने महाप्रबंधक को निदेशित किया कि कोलियरी क्षेत्र में वैसी जगहों पर जहां खनन का कार्य समाप्त हो गया है. उसे भरकर उन क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य कराया जाये. वहीं बताया कि खदानों में स्थित गड्ढों को तालाब के रूप में विकसित किया जाये, जिससे कि यहां आसपास के किसानों को सिंचाई में इसका फायदा मिल सके. मौके पर अनुमंडल पदाधिकरी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी संतोष कुमार अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, सिक्योरिटी इंजार्ज रूपेश मिश्रा समेत कोलियरी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डीसी व एसपी ने चुनावी तैयारी को लेकर महाप्रबंधक को दिये निर्देश
डीसी व एसपी ने कोलियरी के महाप्रबंधक को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि कोलियरी स्थित अतिथिशाला में छह कमरों को तैयार रखना है, जिससे चुनाव के समय अधिकारियों का ठहराव हो सके. महाप्रबंधक ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने कोलियरी अधिकारियों के साथ गिरजा खदान, तुलसीडाबर व खून खदान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान तुलसी डाबर खदान के बगल स्थित 11 घरों को जल्द विस्थापित करने का निर्देश दिया. डीसी ने महाप्रबंधक से कोलियरी के विकास व विस्तार में रही अड़चनों के बारे जानकारी ली, साथ ही कोलियरी के विकास और विस्तार में किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर जिला प्रशासन से संपर्क करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है