नामकुम. नवयुवक संघ शिव मंडा पूजा समिति रामपुर की ओर से मंडा पूजा के पांचवें दिन झूलन का आयोजन किया गया. यहां भोक्ताओं ने ऊंचे लठ के सहारे लटक कर फूल बरसाये, जिसे महिलाओं ने आंचल में ग्रहण किया. रविवार को धुवांसी व फूलखूंदी अनुष्ठान हुए, जिसमें भोक्ताओं ने दहकते अंगार पर चल आस्था का परिचय दिया. वहीं रात्रि में बंगाल से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप लकड़ा, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, उमेश कच्छप, अनिल लकड़ा,सूरज लकड़ा, अजय लकड़ा, संजय साहू, अजय कच्छप, मारिया कच्छप आदि मौजूद थे. इधर, शिव पूजा समिति हाहाप की ओर से आयोजित मंडा पूजा सह झूलन का उदघाटन खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया. इस दौरान बंगाल की महिला छऊ नृत्य उस्ताद सीमा रानी महतो एवं गीतामणि साबार ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति की. वहीं दहकते अंगारे पर भोक्ता चले. मौके पर मुखिया नन्हे कच्छप, सरिता देवी, जगरनाथ मुंडा, शशिभूषण सिंह मुंडा, अर्चना मुंडा, आरती कुजूर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है