बाघमारा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को एफएसटी ने बाघमारा में चेकिंग अभियान के दौरान डुमरा स्थित नेहरू चौक पर एक स्कूटी (जेएच10 एक्स 3508) से दो लाख रुपये जब्त किया है. बाद में जांच पड़ताल के बाद टीम ने रुपये रिलीज कर दिया. एफएसटी के प्रमुख सहायक अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक नवीन कुमार एसबीआइ की डुमरा शाखा से रुपये निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था. डुमरा चौक पर जांच के क्रम में उसे पकड़ा गया. किशन कुमार से पूछताछ व एसबीआइ की डुमरा शाखा के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार से पूछताछ के बाद जब्त रुपये को मुक्त कर दिया गया. बाघमारा थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद स्कूटी सवार को रुपये समेत छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है