मिहिजाम. अभाविप नगर इकाई की ओर से मंगलवार को जेजेएस डिग्री कॉलेज मिहिजाम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक आकाश साव ने किया. मुख्य रूप से अभाविप के जामताड़ा जिला प्रमुख डॉ सोमेन सरकार शामिल हुए. जिला प्रमुख ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसका हम सबों को प्रयास करना चाहिए. राष्ट्रवादी सोच एवं विचारधारा को परिषद सदैव समर्थन करते आयी है. इसी सोच को लेकर परिषद के कार्यकर्ता इस लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों से अपील करेंगे. वहीं छात्र-छात्राओं सहित नये मतदाताओं ने शपथ ली. मौके पर जिला सहसंयोजक चंदन रजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मंडल, मिहिजाम नगर मंत्री राजकमल सिंह, नंदन पासवान, जामताड़ा कॉलेज अध्यक्ष प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है