15 मई तक आईआरसीटीसी ने दी है अनुमति बढ़ सकती है अप्रूव्ड ब्रांड के पानी की बिक्री की डेडलाइन सहरसा . समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर के साथ अन्य स्टेशनों पर रेल नीर की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी थी. जिसके बाद आईआरसीटीसी ने रेलवे की तरफ से अप्रूव्ड बोतल बंद पानी के बिक्री की अनुमति दे दी है. रेल मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर रेल नीर की किल्लत को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. हालांकि 10 मई तक स्टेशन पर रेल नीर के अलावा पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अनुमति प्राप्त बोतल बंद पानी की बिक्री की जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी. लेकिन पानी की किल्लत को देखते हुए बढ़ाकर अब 15 मई तक कर दिया गया. लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी स्टेशन के स्टॉल एवं ट्रेनों में रेल नीर न की आपूर्ति को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गयी थी. उम्मीद लगाई जा रही है कि आईआरसीटीसी अप्रूवल ब्रांडेड बेचने के लिए फिर से समय अवधि बढ़ा सकती है. रेलवे की रेल नीर की आपूर्ति व्यवस्था पिछले 20 दिनों से पूरी तरह चरमरा गयी है. काउंटर व रनिंग ट्रेनों में रेल नीर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में यात्री डिमांड करते थे. नहीं पूरा होने पर संचालकों से उनकी झड़प भी हो रही है. इस बीच समस्तीपुर रेल मंडल में भी यात्रियों की शिकायतों को संज्ञान लेते समस्या के हल की दिशा में जुट गयी है. सिर्फ समस्तीपुर जंक्शन पर ही रोजाना 15 सौ बोतल बंद पानी की जरूरत हो रही थी. यह भी आपूर्ति अनियमित की जा रही थी. वहीं सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन वैशाली सुपरफास्ट, सहरसा बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों के पैंट्री कार में सिर्फ रेल नीर की ही आपूर्ति की जा रही थी. वहीं जनहित एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोसी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के साइड वेंडिंग में भी रेल नीर की ही आपूर्ति की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है