मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी गाड़ियों पर अधिक खर्च कर रहे हैं. राज्य कर विभाग में मंगलवार को प्रत्याशियों के खर्चे की जांच के लिये बनी कमेटी में प्रत्याशियों ने अपने खर्चे का हिसाब दिया, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद ने 33 लाख 92 हजार 815 रुपये का खर्च बताया तो बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने 18 लाख 16 हजार 378 का हिसाब दिया. व्यय कोषांग के नोडल प्रभारी जाकिर अली अंसारी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद का पूरे खर्च का विवरण नहीं आ पाया है. रजिस्टर खत्म होने के जाने के कारण खर्च नहीं चढ़ा. पीएम की जनसभा का खर्च बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद और वैशाली की लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के खर्च विवरण में जुटेगा. इसमें हेलीकॉप्टर के खर्चे को छोड़कर अन्य सभी खर्च शामिल होंगे. जाकिर अली अंसारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के 26 प्रत्याशियों में 25 ने खर्चे का हिसाब दिया है. एक उम्मीदवार सुनीता कुमारी नहीं आयी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के प्रत्याशियों को अब खर्चे का हिसाब 18 मई को देना है. वहीं वैशाली के प्रत्याशी 16 को अपने खर्चे का हिसाब देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है