21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल बाजार में भारतीय बीज भंडार व साईं इंटरप्राइजेज पर सेल टैक्स का छापा

वाणिज्य कर विभाग के सचिव के निर्देश पर मंगलवार को शहर के भारतीय बीज भंडार और साई इंटरप्राइजेज में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा.

बेतिया. वाणिज्य कर विभाग के सचिव के निर्देश पर मंगलवार को शहर के भारतीय बीज भंडार और साई इंटरप्राइजेज में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा. छापामारी टीम में चार जिले के अधिकारी शामिल रहे. हालांकि अभी तक अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. लाल बाजार के इन दो प्रतिष्ठानों पर एक साथ वाणिज्य कर के छापेमारी से हड़कंप मच गया. आधे से अधिक पर दुकानदारों ने अपना-अपना शटर गिराकर रफू चक्कर हो गए. एक माह के अंदर नगर के एक दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. लगातार चार घंटे से अधिक समय तक चले इस सर्वे में कागजातों के अलावे कई अभिलेखों की भी जांच की गयी. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों प्रतिष्ठानों के स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, जीएसटी बिल समेत विभिन्न गोदाम और प्रतिष्ठानों के कागजातों की कुंडली को खंगाला. जीएसटी के अधीन मामले की गंभीरता को देखते हुए एक दर्जन से ज्यादा चार जिले के अधिकारियों को छापेमारी में लगाया गया था. सूत्रों की माने तो विभाग ने जीएसटी के अधीन गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए इतनी बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी की पुष्टि राज्य कर सहायक आयुक्त दिनेश कुमार ने की है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इन प्रतिष्ठानों के अलावे लाल बाजार स्थित दो दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों के द्वारा जीएसटी चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी के आलोक में मुख्यालय स्तर से टीम गठित कर एक साथ दोनों प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है. जांच रिपोर्ट को मुख्यालय को सौंपा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें