बेतिया. 18वीं लोकसभा के लिए चल रहे चुनावी प्रक्रिया में छठे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निर्बाध एवं बाधा रहित संपन्न कराने के लिए मंगलवार से मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आरंभ किया गया. नगर के संत जोसेफ स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने भी निरीक्षण किया. डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन का मूल मंत्र है स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण निर्वाचन. उन्होंने मतदानकर्मियों को अपने उतरदायित्वों के प्रति गंभीरता बरतने की बात कही. उन्होंने सभी को अपने कार्यो का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. एडीएम कुमार रविंद्र ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी मतदान दल का मुखिया होता है, जो मतदान केंद्र पर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उतरदायी होते है. वहीं प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचक नामावली को चिन्हित प्रति के प्रभारी हों और निर्वाचक की पहचान के लिए उतरदायी होंगे. जबकि द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाता रजिस्टर एवं अमिट स्याही के प्रभारी होंगे. तृतीय मतदान पदाधिकारी कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल पदाधिकारियों को मतदान पूर्व मतदान केंद्रो पर जाने से लेकर मतदान समाप्ति उपरांत वज्रगृह तक इवीएम पहुंचाने तक की जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि मॉक पोल सबसे अहम प्रक्रिया है. मतदान आरंभ होने से पूर्व इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना है. मॉक पोल की प्रक्रिया चुनाव आरंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व हीं संपन्न कराना है. मॉकपोल के समय कम से कम दो अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ताओं का उपस्थित होना आवश्यक है. यदि ऐसा नहीं है तो 15 मिनट तक उनका इंतजार करना है. 15 मिनट की प्रतिक्षा के बाद भी कोई मतदान अभिकर्ता उपस्थित नही होता है तो इवीएम सील कर पीठासीन पदाधिकारी अपने रिपोर्ट में इसका उल्लेख करेंगे. मॉक पोल के दौरान इवीएम में डाले गये वोट एवं वीवीपैट की पर्ची से मिलान कराकर मतदान अभिकर्ताओं को संतुष्ट करने के बाद इवीएम में डाले गये डाटा को शून्य कर इवीएम को सील कर मतदान प्रक्रिया आरंभ करनी है. मौके पर बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह, एडीएम राजीव कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव, बेबी कुमारी के अलावे मास्टर ट्रेनर उपेंद्र कुमार शुक्ल, सुरेश सिंह, प्रीतम दता एवं प्रभातरंजन सिंह आदि भी मौजूद रहे. ————————- ली गयी लिखित परीक्षा प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों का टेस्ट भी लिया गया. परीक्षा में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सवाल हीं रखे गये थे. 40 सवालों का एक बुकलेट सभी मतदानकर्मियों को सौंपा गया. इस दौरान 30 सवालों के सहीं जवाब नहीं देने वाले कर्मियों को पुनः इन सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण स्थल पर हीं कार्मिकों ने डाले वोट बेतिया. प्रशिक्षण के दौरान अपनी सहमति दर्ज करानेवाले कार्मिकों का वोटिंग भी कराया गया. इसके लिए विधानसभावार कंपाटमेंट बनाये गये थे. जहां पीठासीन पदाधिकारी के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह ने भी वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित प्रपत्र में जिन कार्मिको ने अपनी सहमति प्रदान की थी उन कार्मिको का वोटिंग कराया जा रहा है. प्रशिक्षण में आनेवाले कार्मिकों को इसकी सुविधा प्रदान की गयी है. सम्मानित होंगे ज्यादा वोट प्रतिशत वाले बूथों के बीएलओ बेतिया: सर्वाधिक मतदान वाले बूथ के बीएलओ व सुपरवाईजर को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. डीएम ने बताया कि जिले में 80 फीसदी मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्वीप की ओर से भी कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है. मतदाता जागरुकता अभियान के साथ हीं साथ बीएलओ मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुंचाने के साथ हीं उन्हें मतदान जागरुकता से संबंधित बुकलेट भी सौंप रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है