हरलाखी ़ भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवान व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को 23 लाख 35 हजार पांच सौ रुपये जब्त किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वाड टीम में शामिल सितो रिना कुमारी, सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक बासदेव एवं चार अन्य एसएसबी जवान व थाने की एएसआई मनीष कुमार संयुक्त रुप से सीमा स्तंभ संख्या 285 /02 के समीप गश्ती पर थे. इसी क्रम में नेपाल से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस व एसएसबी को तैनात देख एक झोला को छोड़ वापस नेपाल भाग गया. पुलिस द्वारा झोला की तलाशी लेने पर उसमें रखे नेपाली मुद्रा 23. 35 लाख रुपये बरामद हुआ. जब्त की गई नेपाली मुद्रा को अग्रिम कार्रवाई के लिये हरलाखी थाने की पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है