मधुबनी. ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल, तेलिया पोखर (कपिलेश्वर) के छात्र-छात्राओं के द्वारा दसवी सीबीएसई की परीक्षा में गौरवशाली प्रदर्शन किया है. विद्यालय के छात्र हमदान अब्बास 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहा. जबकि रोहन कुमार झा 94.4, अनुष्का चौधरी 94.2, मुरारी मयंक 94.00 एवं प्रियंका 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया है. 13 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर सराहनीय प्रदर्शन किया है. विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार का ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों के प्रति कड़ी मेहनत एवं सच्चे समर्पण के लिए अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. विद्यालय के प्रबंधक पिंकी झा ने भी अपने सहयोगी शिक्षक एवं अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसी प्रकार स्नेह व सहयोग की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है