16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने जाली नोट मामले के आरोपित को किया गिरफ्तार

भैरवस्थान थाना पुलिस ने जाली नोट खपाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी सुफल चौधरी है.

झंझारपुर. भैरवस्थान थाना पुलिस ने जाली नोट खपाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी सुफल चौधरी है. जो दो साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि मामले में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हररी गांव निवासी मनोज मुखिया एवं भैरवस्थान थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव निवासी राजेंद्र मंडल को इस मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में संलिप्त तीन आरोपी लौकही थाना क्षेत्र के थरूआही गांव निवासी विपुल झा एवं भागवत झा एवं सफल चौधरी का बेटा पुलिस के पहुंच से दूर है. मालूम हो कि 18 जनवरी 2022 को एनएच 57 पेट्रोल पंप के समीप जाली नोट से भरा थैला लेकर भाग रहा था. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. तत्कालीन थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के लिखित आवेदन पर भैरवस्थान थाना में मामला दर्ज किया गया था. लौकही थाना क्षेत्र के अटरी वार्ड 6 निवासी प्रेम कुमार कामति के थैले से कुल 13 लाख 100 रुपये बरामद की गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें