15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम स्ट्रांग रूम में बंद

बूढ़ा पहाड़ सहित सभी 2427 बूथों से लौटे चुनाव कर्मी, बूढ़ा पहाड़ चुनाव कराने गये आठ बूथों के मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से लौटे

मेदिनीनगर. पलामू संसदीय क्षेत्र में 13 मई को कुल 2427 बूथों पर मतदान संपन्न हुआ. देर रात तक 2206 बूथ के मतदान कर्मी स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करा चुके थे. जबकि मंगलवार को सुदूरवर्ती इलाके के 221 बूथ की इवीएम जमा करायी गयी. बू़ढ़ा पहाड़ के आसपास डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की परिधि में आने वाले आठ मतदान केंद्रों पर जो कर्मी हेलीकॉप्टर से चुनाव कराने गये थे, वे मंगलवार को वापस लौटे और जीएलए कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करायी. सभी मतदान कर्मी प्रसन्नचित्त थे. चियांकी हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद विक्ट्री साइन दिखा रहे थे. मालूम हो कि पलामू संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा हैं. जिसमें डालटनगंज विधानसभा के 426 बूथ, विश्रामपुर विधानसभा के 367 बूथ, छतरपुर विधानसभा के 335 बूथ, हुसैनाबाद विधानसभा के 342 बूथ, गढ़वा विधानसभा के 455 बूथ व भवनाथपुर विधानसभा के 502 बूथ की इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा की गयी. महिला मतदान कर्मी भी संबंधित बूथ की इवीएम देर रात तक जमा करातीं नजर आयीं. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां भी देर रात स्ट्रांग रूम पहुंचीं. वह इवीएम जमा कराने के समय मौजूद थीं. इवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. चार जून को जीएलए कॉलेज परिसर में होगी मतगणना 13 मई को चुनाव के बाद नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो चुका है. चार जून को जीएलए कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशिरंजन ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें