मधुपुर : मारवाड़ी पंचायत चुनाव सत्र 2024-26 के लिए नामांकन अपने अंतिम दौर पर है. यह चुनाव अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 19 मई को होना है. इसके लिए अग्रसेन भवन में मंगलवार को अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए से कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को कन्हैया लाल कन्नू ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया. वही प्रकाश बथवाल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. मौके पर कन्नू ने कहा कि मेरी प्राथमिकता मारवाड़ी युवा मंच के कार्यालय की व्यवस्था को मजबूती देना, मारवाड़ी पंचायत के चुनाव में समाज की महिलाओं को भी मतदान करने का अधिकार दिलवाना है. कार्यकारिणी समिति में मारवाड़ी ब्राह्मण के दो सदस्यों का मनोयन व समाज के मध्यम वर्ग परिवारों को समाज की मुख्य धारा में लाने की होगी. वही प्रकाश बथवाल ने कहा मेरी प्राथमिकता संस्था को सुचारू रूप से चलाना है. साथ ही संगठन को मजबूती व विस्तार करने पर बल देना रहेगा. साथ ही संगठन की खामियों की दूर करना प्रमुख कार्यो में से एक रहेगा. वही सचिव पद के लिए लोकनाथ खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित लच्छीरामका, संजय टेकरीवाल व अनिल टिबड़ेवाल ने नामांकन किया. आज नामांकन की अंतिम तिथि है. 16 मई संध्या चार बजे नाम वापसी व पांच बजे से नामांकन पत्रों की जांच व प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी. चुनाव के दिन मतदाताओं को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. पूरा चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी की देख-रेख में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है