टीएमबीयू प्रशासन के हरकत में आने के बाद पेंडिंग रिजल्ट से जुड़े मामले में सुधार कराने में सुस्ती बरत रहे कॉलेजों ने मंगलवार को बीएन कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर छात्रों का टीआर सहित आवेदन भेजा है. बताया जा रहा कि संबद्ध कॉलेजों से पेंडिंग रिजल्ट को लेकर आवेदन नहीं के बराबर मूल्यांकन केंद्र को प्राप्त हो रहे है. बीएन कॉलेज के मूल्यांकन निर्देशक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि जीबी कॉलेज, एमएएम काॅलेज व एसडी कॉलेज से पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर आवेदन प्राप्त हुए थे. जीबी कॉलेज व एसडी कॉलेज के छात्रों का रिजल्ट सुधार कर विवि के परीक्षा विभाग को भेज दिया गया है. जबकि मारवाड़ी कॉलेज व एमएएम कॉलेज से प्राप्त छात्रों का दस्तावेज अधूरा प्राप्त हुआ है. दोनों कॉलेजों से कहा गया कि आधा-अधूरा दस्तावेज सुधार कर मूल्यांकन केंद्र को उपलब्ध कराये. ——————————————— सेमेस्टर टू का इंटरनल परीक्षा का एक कॉपी काॅलेज भी रखे – प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर टू का इंटरनल परीक्षा का मार्क्स फाइल विवि को उपलब्ध कराने के साथ-साथ एक कॉपी कॉलेज अपने पास भी रखे. कॉलेज रजिस्टर पर इंटरनल परीक्षा का मार्क्स भी लिख कर रखे. ताकि छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट को अविलंब दूर किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है