जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के नारडीह गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सदर प्रखंड क्षेत्र के हांसडीह गांव निवासी शंभू मंडल (48) है. घटना सोमवार देर रात की है. परिजनों ने बताया गया कि शंभू मंडल किसी कार्य से सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के पतंबर गांव गया था जहां से देर रात घर लौट रहा था. इसी दौरान नारडीह के समीप अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसको शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया और हादसे की सूचना परिजनों को दी गयी. निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान शंभू मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक शंभू मंडल मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे दो बच्चे हैं. शंभू की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
अनियंत्रित ट्रक व हाइवा का टक्कर में बाल-बाल बचे लोग, वाहन क्षतिग्रस्त: बरहट.
मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक पर मंगलवार अहले सुबह गिट्टी लदे ट्रक व हाइवा की आमने-सामने की टक्करो गयी. हादसे में चालक व उप चालक बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार बीआर 52 जी 2609 नंबर का ट्रक गिट्टी लोडकर मलयपुर पतौना के रास्ते जमुई की ओर जा रहा था, जबकि जेएच 04 वाई 0173 नंबर का हाइवा पतोना चौक के रास्ते झाझा की ओर जा रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पतौना मोड़ पर टर्न लेने के क्रम में वाहन अनियंत्रित हो गया और हाइवा को ठोकर मारते हुए मोड़ पर रहे जियर बाबा मंदिर के दीवार को तोड़ते हुए उसमें फंस गया. घटना के बाद हाइवा से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया. घटना में हाइवा की डीजल टंकी व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. टंकी फट जाने से पूरा डीजल सड़क पर बिखर गया. घटना के बाद दोनों वाहन के चालक व उप चालक फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही मलयपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले वाहन को किनारे कर रास्ते को साफ कराया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर सड़क साफ कराया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है