झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित थाना के दक्षिणी चहारदीवारी के समीप सड़क किनारे लगे एक फास्ट फूड दुकान में सोमवार देर संध्या गैस सिलिंडर लीक होने से अचानक आग लग गयी. आग अंडे के कार्टून व अन्य में पकड़ लेने से धीरे-धीरे आग पूरी दुकान में लग गयी. दुकानदार ने किसी तरह दुकान से हटकर अपनी जान बचायी. मुख्य बाजार में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार को मिलते ही वे खुद अग्निशमन गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया गया. थाना में मौजूद अग्निशमन के चालक अमित कुमार, थाना के चालक रविंद्र कुमार, सुजीत कुमार ने भी दमकल गाड़ी के साथ ही मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सहयोग किया. इससे पहले की आग दुकान के ऊपर से गुजरे बिजली की तार में पकड़ ले और किसी और तरह की बड़ी घटना हो जाये लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को जानकारी देकर मुख्य बाजार में बिजली को कटवाया. इससे लगभग एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. फास्ट फूड दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर गैस सिलिंडर से रेगुलेटर खोला, तभी गैस लीक करने लगा. अचानक दुकान में आग लग गयी. दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा मोबाइल, 4 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान जल गया. इससे लगभग 30 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. गैस सिलिंडर से निकल रही आग से बडी घटना न हो जाये और किसी तरह की कोई अनहोनी न हो जाये इसको लेकर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से मुख्य बाजार से गुजरने वाले सभी वाहनों को रुकवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है