24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन से पहले ही जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में शुरू होगी 11वीं की पढ़ाई

16 मई से शुरू हो जायेगी नियमित कक्षाएं

Bhagalpur_news जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में 16 मई से 11वीं की पढ़ाई शुरू हो जायगी, जबकि दूसरी ओर वर्तमान में स्टूडेंट्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट ओएफएफएस पर आवेदन की प्रक्रिया कर रहे हैं. अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन की सहमति नहीं दी गयी है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि हर हालत में सभी इंटर स्तरीय स्कूलों में 11वीं की शुरू कर दी जायेगी. विभागीय कैलेंडर में भी 16 मई से 11वीं की पढ़ाई शुरू करवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. भले ही नामांकन नहीं हुआ है, लेकिन इस बार छात्र-छात्राओं ने जिस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की है, अगर वह स्कूल इंटरस्तरीय है, तो प्राथमिकता के तौर पर उनका नामांकन वहीं होगा. अगर जिस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की, वहां इंटर की पढ़ाई नहीं होती है, तो ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स का एडमिशन नजदीक के स्कूलों में होगा. एडमिशन अपनी जगह है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी पढ़ाई है. इसलिए 16 मई से 11वीं में नामांकन को इच्छुक छात्र-छात्राएं स्कूल जाकर नियमित क्लास करें. 6657 स्टूडेंट्स ने नहीं किया है ओएफएपएस पर आवेदन जानकारी दी गयी है कि जिले में अबकी बार मैट्रिक पास करने वाले 6657 स्टूडेंट्स ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट ओएफएफएस पर आवेदन नहीं दिया है. अभी आवेदन देने का समय है. ऐसे स्टूडेंट्स आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन नहीं किया है, उनकी खोज शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि उनके आवेदन न करने का कारण क्या है. 156 स्कूलों में 9वीं और 109 स्कूलों में होगी 11वीं की विशेष परीक्षा जिले के 156 स्कूलों में 9वीं और 109 स्कूलों में गुरुवार से विशेष वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. जबकि बुधवार को विभिन्न स्कूलों में प्रायोगिक विषयों की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शिक्षा विभाग को परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया गया है, जिसका उठाव मंगलवार को ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने कर लिया था. मालूम हो कि इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो मार्च में संपन्न वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे या फेल हो गये थे. मालूम हो कि 9वीं कक्षा में 1848 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, जबकि 11वीं कक्षा में कुल 1333 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें