जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के डूमरकोला गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर हुई रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को खैरा स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल डूमरकोला गांव निवासी नरेश राम के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि मैं ट्रक चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. बड़े भाई अजय राम के साथ भूमि विवाद चल रहा है. इसी विवाद में मंगलवार की सुबह जब मैं घर पहुंचा तो अजय राम गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर अजय राम, उसकी पत्नी रीना देवी व मां कुंती देवी ने घर में घुसकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मामूली विवाद में मारपीट, दो युवक घायल: जमुई.
मलयपुर गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल मलयपुर निवासी राजा कुमार, रिशु कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान मोंटी कुमार के साथ विवाद हो गया था. हम दोनों अपने कार्य से बाजार जा रहा थे, तभी रेलवे फाटक के समीप मोंटी कुमार, ओम कुमार, नूनू बाबू, रौनक राज समेत अन्य लोगों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है