जमुई. लछुआड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सबलबीघा गांव में छापेमारी कर 11 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सबलबीघा गांव में महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसको लेकर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान सबलबीघा गांव निवासी बबीता देवी पति नूरुबू चौधरी के घर में छापेमारी के क्रम में उसको पांच बोतल में रखे 11 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उसको मंगलवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया.
आठ लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार: खैरा.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ीबाग से आठ लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त गांव से विकास कुमार पिता वैद्यनाथ मोदी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है