पूर्णिया. गुलाबबाग के सोनौली चौक स्थित एक बैंक से रुपये निकासी कर लोहापट्टी पहुंचे एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से बदमाश ने ढाई लाख उड़ा लिये. पीड़ित व्यक्ति डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी निवासी ललित कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में ललित कुमार ने कहा गया है कि वह रुपये निकासी करने सोनौली चौक स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचा, जहां से ढाई रुपये निकासी किया. रुपये को झोला में डालकर उसे अपनी बाइक के डिक्की में रख दिया. वहां से बाइक से लोहापट्टी पहुंचा, जहां बाइक खड़ी कर एक पुस्तक की दुकान गया. करीब पांच मिनट के बाद जब बाइक के पास पहुंचा, तो देखा कि डिक्की खुला हुआ था और रुपये से भरा झोला गायब था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है